Vat Savitri Vrat: अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति के लिए सुहागिनें रखती है वट सावित्री व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ABP News
Vat Savitri Vrat: हिंदू पंचांग के मुताबिक़ हर वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि यह व्रत रखने से पति के लंबी आयु और संतान की प्राप्ति होती है. आइये जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्व.
Vat Savitri Vrat: हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत बेहद ख़ास और महत्त्व पूर्ण होता है. इसे सुहागिन महिलायें अपने अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं. यह व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन रखा जाता है. वट सावित्री व्रत अखंड सौभाग्य की कामना और संतान प्राप्ति की दृष्टि से बहुत ही शुभ फलदायी होता है. साल 2021 में वट सावित्री व्रत 10 जून को रखा जाएगा. आइये जानें वट सावित्री व्रत की शुभ तिथि, पूजा विधि, पूजा का शुभ मुहूर्त और इसका महत्व. वट सावित्री पूजन सामग्री: अखंड सौभाग्य एवं संतान की प्राप्ति के लिए रखे जाने वाले वट सावित्री व्रत की पूजन सामग्री में सावित्री-सत्यवान की मूर्तियां, बांस का पंखा, लाल कलावा, धूप-दीप, घी, फल-फूल, रोली, सुहाग का सामान, पूडियां, बरगद का फल, जल से भरा कलश आदि शामिल है.More Related News