
Vasudeva Dwadashi 2021: आज है वासुदेव द्वादशी, ये है महत्व, जानें- कैसे करें पूजा-अर्चना
NDTV India
आज वासुदेव द्वादशी है जो आषाढ़ माह में, देवशयनी एकादशी के अगले दिन मनाई जाती है. इस दिन, देवी महालक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु के रूप में कृष्ण की पूजा की जाती है. वासुदेव द्वादशी को वामन द्वादशी के रूप में भी मनाया जाता है.
Vasudeva Dwadashi 2021: हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई का महीना कई महत्वपूर्ण दिनों से मिलकर बनता है. यह महीना पारिवारिक मामलों में समृद्धि के लिए पवित्र महीना माना जाता है. वहीं इसी महीने में वासुदेव द्वादशी भी आती है. बता दें, इस साल वासुदेव द्वादशी आज है. ये आषाढ़ माह में, देवशयनी एकादशी के अगले दिन मनाई जाती है. इस दिन, देवी महालक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु के रूप में कृष्ण की पूजा की जाती है. वासुदेव द्वादशी को वामन द्वादशी के रूप में भी मनाया जाता है.More Related News