
Vastu Tips For Students: इस दिशा में करें पढ़ाई तो परीक्षा में मिलेंगे अच्छे अंक, जानें कैसा हो वास्तु
ABP News
Vastu Tips For Students: घर में गलत दिशा में स्टडी रूम होने से स्टूडेंट्स पर अनेक प्रकार के प्रभाव पड़ते है इससे उनके अन्दर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे टिप्स हैं. जिनसे ये नकारात्मक प्रभाव दूर किये जा सकते हैं.
Vastu Tips for Students: इस समय परीक्षाओं का दौर चलने वाला है. स्टूडेंट्स परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सारे उपक्रम कर रहें होंगे. ऐसे में उन्हें एक और प्रमुख चीज का ध्यान रखना चाहिए, वह है उनके स्टडी रूम की स्थिति. इसके सही स्थान पर न होने से स्टूडेंट्स में नकारात्मक भाव का जन्म होता है. इससे वे परीक्षा में कम अंक प्राप्त कर पाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी दिशायें होती हैं, जहां पर स्टडी करना मानसिक तनाव और डिप्रेशन का कारण बन जाता है. ऐसे में स्टूडेंट्स कितनी भी मेहनत क्यों न कर ले, पर अच्छे मार्क्स नहीं आते हैं. इस लिए हर स्टूडेंट्स को यह जानना जरूरी होता है कि कहीं वह भी इसी दिशा में बैठकर पढ़ाई तो नहीं कर रहें हैं. अगर ऐसा है तो वे अपने स्थान बदल लें. आइये जानें वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन सी दिशा में बैठकर पढाई नहीं करनी चाहिए.More Related News