Vastu Tips For Plants: अगर हाथ में नहीं टिकता पैसा तो घर में लगा लें ये प्लांट, धन से भरी रहेगी आपकी तिजोरी
ABP News
Vastu Tips For Crassula Plant: पैसों की भागदौड़ ने लोगों के सुख-चैन सब छीन लिया है. घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे, इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि घर में सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हो सकें
Vastu Tips For Crassula Plant: पैसों की भागदौड़ ने लोगों के सुख-चैन सब छीन लिया है. घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे, इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि घर में सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. लेकिन कई बार इस भागदौड़ के बाद भी वे पर्याप्त पैसा नहीं कमा पाते. ऐसे में घर में इस एक पौधे को लगाने से ही घर में धन की वर्षा होने लगेगी. वास्तु के अनुसार घर में क्रासुला का पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में क्रासुला का पौधे (Crasula Plant) को बहुत ही भाग्यशाली माना गया है. कहते हैं कि इस घर में लगाने से पैसों की किल्लत दूर होती है और कभी आर्थिक तंगी नहीं आती. क्रासुला के पौधे को आम भाषा में जेड ट्री, लकी ट्री, मनी ट्री भी कहते हैं. वास्तु में इसे धन का पौधा भी कहा जाता है लेकिन इसे सही दिशा में लगाना भी जरूरी है.