
Vastu Tips: सुबह आंख खुलते ही भूलकर भी न करें ऐसा, बदकिस्मती में बदल जाती है किस्मत, हर काम में मिलती है असफलता
ABP News
Vastu Tips For Morning: कई बार सुबह किए गए कुछ कार्य आपके दिनभर के रूटीन पर प्रभाव डालते हैं. कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि आज का दिन ही बेकार है.
Morning Mantra: कई बार सुबह किए गए कुछ कार्य आपेक दिनभर के रूटीन पर प्रभाव डालते हैं. कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि आज का दिन ही बेकार है. कई बार एक के बाद एक परेशानी पीछा पकड़ लेती है. मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. ऐसे में वास्तु शास्त्र में ऐसी परेशानियों के पीछे हमारी कुछ लापरवाही ही जिम्मेदार होती है. अगर इन चीजों को नजरअंदाज किया जाए, तो ये चीजें किस्मत को बदकिस्मती में बदल देती हैं. इसलिए सुबह आंख खुलते ही कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानें.
सुबह जागते ही न करें ऐसा
More Related News