Vastu Tips: सही स्टडी रूम दिलाता है अच्छे नम्बर, किसी दिशा में बैठकर करें अभ्यास जो बनाए मेधावी
ABP News
Vastu Tips: बच्चों के कमरे को वास्तु में बताए नियमों के अनुसार प्लान करेंगे तो परिणाम अच्छे आने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी.
Vastu For Children's Study Room: आजकल घरों में पढ़ाई का स्थान कोई एक जगह सुनिश्चित नहीं रह गया है. कहीं बच्चा डायनिंग टेबल में पढ़ने लगता है. तो कभी बेड में बैठ कर पढ़ते हैं. कई बार टीवी देखते हुए पढ़ते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप रिजल्ट ठीक नहीं आता है. आज के इस प्रतियोगी युग में बच्चों का मेधावी होना बहुत जरूरी हो गया है. बच्चों के कमरे को वास्तु में बताए नियमों के अनुसार प्लान करेंगे तो परिणाम अच्छे आने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी. ऐसा करने से बच्चे को मानसिक शांति मिलेगी और उनका मन पढ़ाई में लगा रहेगा. चलिए यहां जानते हैं, अध्ययन कक्ष संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें-
यह भी पढ़ें:Leo Horoscope 2022 : सिंह राशि वालों के दूर होंगे तनाव, बढ़ेगी कमाई पर सेहत का रखना होगा ध्यान