
Vastu Tips: सड़क पर गिरे पैसे उठाने चाहिए या नहीं, ये संकेत शुभ है या अशुभ; जानें
Zee News
अगर कभी आपको भी घर से ऑफिस जाते वक्त या घर वापस आते वक्त सड़क पर कहीं नोट या सिक्का गिर मिल जाए तो उन पैसों का क्या करना चाहिए, इस बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपको सड़क पर चलते हुए गिरे हुए पैसे गिरे मिले होंगे (Money found on road). वह सिक्का भी हो सकता है और नोट भी. ऐसा होने पर मन में अक्सर यह उलझन रहती है कि इन पैसों का क्या किया जाए? कुछ लोग जहां इसे उठाकर अपनी जेब में रख लेते हैं तो वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो इसे किसी जरूरतमंद को देते हैं या फिर मंदिर में दान () कर देते हैं. लेकिन क्या सड़क पर गिरे पैसे उठाने चाहिए? सड़क पर पैसे गिरे मिलना कोई शुभ संकेत है या अशुभ? इन सबके बारे में यहां जानें. सड़क पर गिरे पैसे खासकर सिक्के (Coin) मिलने का संबंध आध्यात्मिकता (spirituality) से है. वास्तु शास्त्र की मानें तो सड़क पर सिक्का गिरा मिलने का मतलब है कि आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपके साथ है. ऐसे में पूरी मेहनत के साथ आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी और आपकी तरक्की होगी. जिन लोगों को सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलते हैं उन्हें भाग्यशाली समझा जाता है (Lucky). चीन में पैसे या सिक्कों को केवल लेन-देन के रूप में नहीं देखा जाता बल्कि इसे अच्छे भाग्य का भी प्रतीक माना जाता है. भारत में धन को देवी लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है इसलिए अप्रत्याशित ढंग से सड़क पर पैसे गिरे मिलना अच्छा ही समझा जाता है.More Related News