![Vastu Tips: शादी में आ रही अड़चनें? कहीं घर में ये दोष तो नहीं, जानिए इनसे निपटने के उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/d368d7acd34614b973c334eb65ce7f57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vastu Tips: शादी में आ रही अड़चनें? कहीं घर में ये दोष तो नहीं, जानिए इनसे निपटने के उपाय
ABP News
Vastu Tips For Late Marriage: वास्तु दोष के चलते अकसर व्यक्ति के जीवन में आर्थिक और शारीरिक परेशानियां बनी रहती है. लाइफ में कई तरह की बाधाएं और अड़चने आती रहती हैं.
Vastu Tips For Late Marriage: वास्तु दोष (Vastu Dosh) के चलते अकसर व्यक्ति के जीवन में आर्थिक और शारीरिक परेशानियां बनी रहती है. लाइफ में कई तरह की बाधाएं और अड़चने आती रहती हैं. घर में कलेश बना रहता है. तमाम कोशिशों के बाद भी जब इनका हल न निकलें तो समझ लें कि घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh In Home) मौजूद है. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जीवन को सही और सुचारू रूप से चलाने के लिए वास्तु शास्त्र के नियमों (Vastu Shastra Niyam) का पालन करना जरूरी है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इन नियमों का ध्यान न रखा जाए तो वास्तु दोष (Vastu Dosh) की दिक्कत रहती है. कई बार इन दोष के कारण घर में मौजूद बच्चों की शादी में भी अड़चन पैदा हो जाती है या फिर घर के वास्तु दोष के कारण सही पार्टनर नहीं मिल पाता. ऐसे में इन उपायों को अपनाकर घर के दोषों से छुटकारा पाया जा सकता है.