
Vastu Tips: भूल से भी बिस्तर के नीचे न रखें कोई सामान, वरना भंग हो जाएगी परिवार की सुख-शांति
Zee News
वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो बिस्तर या पलंग के नीचे रखी जाने वाली वस्तुएं बेडरूम के वास्तु दोष और कई तरह की समस्याओं के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. लिहाजा हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यहां जानें.
नई दिल्ली: किस दिशा में कौन सी चीज रखनी चाहिए इस बारे में बताने के साथ ही घर में मौजूद कई तरह के वास्तु दोष () दूर करने में भी मदद करता है वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra). ऐसी मान्यता है कि वास्तु के नियमों का पालन न करने पर व्यक्ति विशेष का स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि उसकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है (Negative effect). कई बार आपने महसूस किया होगा कि बिस्तर पर लेटने के बाद भी नींद नहीं आती, बुरे सपने आते हैं या अचानक नींद खुल जाती है- इसका कारण बेडरूम में मौजूद वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट्स की मानें तो बिस्तर या पलंग के नीचे रखी जाने वाली वस्तुएं बेडरूम के वास्तु दोष () और ऊपर बताई गई समस्याओं के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. इन दिनों घरों में जगह की कमी की वजह से अधिकतर लोग बेड में बॉक्स बनवाकर उसमें घर का पुराना सामान या रोजमर्रा में इस्तेमाल न होने वाली चीजें भर देते हैं (Dont keep things in bed box). लेकिन वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.More Related News