Vastu Tips: चुटकी भर नमक से ऐसे दूर होगी घर की परेशानियां, धन और सुख समृद्धि की होगी बरसात
ABP News
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में नमक का बहुत बड़ा महत्त्व बताया गया है. इसके अनुसार मात्र एक चुटकी नमक आपके घर में धन दौलत की बरसात कर सकती है.
Vastu Tips: नमक जहां भोजन को स्वादिष्ट बनाता है. वहीं यह घर से दरिद्रता को दूर करता है. घर परिवार में सुख शांति लाता है.परिवार के लोगों को निरोगी बनाता है. घर में धन दौलत सुख समृद्धि की बरसात कराता है. यह घर में धन के प्रवाह को बनाये रखता है. बशर्ते नमक को नीचे बताये गए तरीकों के अनुसार इस्तेमाल करें. आइये जानें नमक से जुड़े ये उपाय. घर की दूर होगी दरिद्रता: सप्ताह में एक बार { गुरुवार को छोड़कर} पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबूत {खड़ा} नमक (समुद्री नमक) मिला लें. उसके बाद पोंछा लगाएं. इस टिप्स को करने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है तथा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.More Related News