![Vastu Tips: चकला-बेलन को किचन में रखने के भी हैं नियम, ध्यान न देने पर हो सकते हैं वास्तु दोष और पैसों की तंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/702e9bc2e139e4e06b9624290a7ef874_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vastu Tips: चकला-बेलन को किचन में रखने के भी हैं नियम, ध्यान न देने पर हो सकते हैं वास्तु दोष और पैसों की तंगी
ABP News
Vastu Tips For Chakla Belan: घर में किचन एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. वास्तु के अनुसार किचन की दिशा, उसमें रखा सामान और उनके उपयोग का तरीका अगर सही न हो तो घर में वास्तु दोष लगने लगते हैं.
Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर का हर एक स्थान और उसकी दिशा महत्वपूर्ण होती है. घर में किचन एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. वास्तु के अनुसार किचन की दिशा (Kitchen Direction According Vastu) उसमें रखा सामान और उनके उपयोग का तरीका अगर सही न हो तो घर में वास्तु दोष लगने लगते हैं. धन की हानि होने लगती है. घर की किचन में चकला-बेलन एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके बिना रसोई में रोटी बनाना संभव ही नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में चकला-बेलन खरीदने (Chakla Belan Buying Vastu Tips) से लेकर इसे इस्तेमाल करने और बाद में उसे रखने के तरीके के बारे में बताया गया है. कहते हैं कि अगर इन नियमों का सही से पालन न किया जाए तो परिवार को आर्थिक हानि और घर में वास्तु दोष जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए डालते हैं एक नजर चकला बेलन से जुड़े इन नियमों पर...
चकला-बेलन से जुड़े नियम (Vastu Tips For Chakla Belan)