Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें इन चीजों को अन्यथा सुख- समृद्धि और धन की हो सकती है कमी
ABP News
Vastu Shastra: सुख-समृद्धि और धन की चाहत सभी लोगों को होती है. इसके लिए व्यक्ति हर उपाय भी करता है. यदि आप धन की समस्या या सुख-समृद्धि की परेशानियों को झेल रहें हैं तो ये टिप्स जरूर अपनाएं. इन समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिलेगा.
Vastu Tips: कभी – कभी ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी लोगों को धन, सुख और समृद्धि की समस्या बनी रहती है घर के पारिवारिक सदस्य कई तरह के रोगों से परेशान रहते हैं. ऐसी दशा में घर में वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट का कहना है कि घर के वास्तु दोषों को दूर करने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. परिवार में शांति आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसी चीजें पड़ी रहती हैं तो वे घर में सकारात्मकता लाती है. इससे हमारे विचार भी सकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं. इससे किसी काम को करने से पहले आत्मविश्वास से भर जाते हैं. जबकि कभी-कभी घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनसे घर में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. इससे घर में मायूसी छाई रहती है. घर में अशांति बनी रहती है. ऐसी दशा में इन चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. आइये जानें घर में ऐसी कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए.More Related News