
Vastu Tips: घर की इस दिशा को माना जाता है उत्तम, मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए इस दिशा में रखें ये खास चीजें
ABP News
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर की हर दिशा का अपना अलग महत्व है. हर में रखी कोई भी तभी शुभ फल देती है, जब उसे सही दिशा या सही जगह रखा जाता है. वास्तु के घर का इंटीरियर दिशा के अनुसार होना चाहिए.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र (Vastu Shahstra) में घर की हर दिशा का अपना अलग महत्व है. हर में रखी कोई भी तभी शुभ फल देती है, जब उसे सही दिशा या सही जगह रखा जाता है. वास्तु के घर का इंटीरियर दिशा के अनुसार होना चाहिए. एक्पर्ट्स का मानना है कि उत्तर दिशा कुबेर देवता की मानी जाती है. इसलिए इस दिशा को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता होती है. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा दोष मुक्त होनी चाहिए. ऐा होने पर घर धन-धान्य से पूर्ण रहता है.
आर्थिक कार्यों के लिए इस दिशा को उत्तम माना जाता है. कहते हैं कि इस दिशा को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ यहां कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए. ये जगह जितनी खाली होती है उतना ही घर में सुख-समृद्धि आती है.