
Vastu Tips: कौन-सी दिशा का दोष दूर करने के लिए किस ग्रह और देवता की पूजा करनी चाहिए? जानें
ABP News
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में चारों दिशाओं और इन के बीच की चार दिशाओं में वास्तु दोष होने की बात कही गई है. अलग –अलग दिशाओं में इन दोषों को दूर करने के लिए अलग-अलग देवताओं की पूजा करने की बात कही गई है. आइये जानें कि किस दिशा के वस्तु दोष को दूर करने के लिए किसे देवता की पूजा की जानी चाहिए.
Vastu Tips: वेदों में कुल 10 दिशाओं का वर्णन किया गया है. इसमें ऊपर और नीचे यानी आकाश और पाताल को भी दिशा माना गया है. वहीँ वास्तु शास्त्र में केवल 8 दिशाओं में वास्तु दोष होने और उनके निवारण के उपाय बताये गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी दिशा में वास्तु दोष होने से अशुभ फल मिलता है. आइये जानें दिशावार दोष को दूर करने के उपाय. पूर्व दिशाMore Related News