Vastu Tips: किताबों को सही दिशा में रखने से मुश्किल चीजें भी आसानी से आएंगी समझ, जानें किताबों का वास्तु कनेक्शन
ABP News
Right Direction For Books: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार हर चीज की सही दिशा (Vastu Right Direction) होती है. अगर उन्हें सही दिशा में रखा जाए, तो उसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
Vastu Tips For Books: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार हर चीज की सही दिशा (Vastu Right Direction) होती है. अगर उन्हें सही दिशा में रखा जाए, तो उसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. घर के मंदिर से लेकर किचन और बैठक तक में वास्तु को ध्यान रखना चाहिए. इतना ही नहीं, घर में अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता, या फिर वे क्लास में पिछड़ता जा रहा है को आपके बच्चे के पढ़ाई के कमरे में वास्तु दोष हो सकता है. इसके लिए अगर आप वास्तु के अनुसार सही दिशा में बुकशेल्फ रखते हैं, तो बच्चे को मुश्किल से मुश्किल चीज भी आसानी से समझ आने लगेगी.
वास्तु के अनुसार अगर किताबों को सही दिशा (Vastu Tips For Books) में रखा जाए तो व्यक्ति को पढ़ाई में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं. इससे व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. आइए जानते हैं किताबों को वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में रखना लाभकारी होता है।