![Vastu Tips: एक बंगला बने न्यारा, जब वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखेंगे ध्यान, ऐसी जमीन नहीं होती हैं शुभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/df95e576c501057935817395152d4078_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vastu Tips: एक बंगला बने न्यारा, जब वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखेंगे ध्यान, ऐसी जमीन नहीं होती हैं शुभ
ABP News
Vastu Tips: खुद का एक घर हो. ये सपना हर किसी के मन में होता है. यदि आप अपने सपने का महल बनाने के लिए भूमि लेने की सोच रहे हैं तो इन बातों को भी जान लें.
Vastu Tips for Home : वास्तु शास्त्र का जीवन में बहुत महत्व है. वास्तु शास्त्र का महत्व आज से नहीं पुरातन समय से ही कायम है. जिन ऐतिहासिक इमारतों को आज देखते हैं उनमें कहीं न कहीं वास्तु के नियमों का पालन किया गया है. मान्यता के अनुसार घर निर्माण में वास्तु नियमों का पालन करने से सुख समृद्धि आती है.
वास्तु शास्त्र को प्राकृतिक ऊर्जा का प्रयोग कैसा किया जा सकता है. इस बारे में बताता है. जब भी घर, ऑफिस आदि के लिए भूमि का चयन करें तो उसे वास्तु शास्त्र की कसौटी पर अवश्यक परखें. किसी भी तरह की भूमि लें, लेकिन उससे पहले भूमि का चयन वास्तु शास्त्र के नियमों के तहत करना उत्तम माना गया है.
More Related News