Vastu Tips: इन 7 उपायों से नहीं होते हैं पत्नी के साथ बेवजह के झगड़े, सुख संपत्ति में होती है वृद्धि
ABP News
Vastu Shastr Tips:वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में वास्तु दोष होने से घर परिवार में चारों तरफ नकारात्मक ऊर्जा फैली रहती है. परिणाम स्वरूप घर में पति-पत्नी के बीच बेवजह झगड़े होते रहते हैं. आइये जानें इन्हें दूर करने के उपाय.
Vastu Tips to stop unnecessary quarrel: कुछ घरों में अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं. परिणामस्वरूप घर में तनाव और अशांति बनी रहती है. कई बार इनकी वजह घर में वास्तुदोष का होना होता है. इन वास्तु दोषों को दूर करने के लिए नीचे 7 उपाय बताये गए हैं. इन 7 उपायों को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी. घर में शांति आएगी. आइये इन्हें जानें. नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपायMore Related News