Vastu Tips: इन उपायों को अपनाकर घर से कर सकते हैं नकारात्मक उर्जा को दूर, बरसेगी खुशहाली
ABP News
Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में शामिल इन वास्तु टिप्स(Vastu Tips) को अपनाकर घर से निराशा को बाहर कर केवल खुशहाली ही खुशहाली लाई जा सकती है. तो चलिए बताते हैं कि आपको इसके लिए क्या उपाय करने होंगे.
Vastu Tips For Negative Energy: नकारात्मकता एक ऐसी उर्जा है जो घर को उदासीन और जिंदगी को निराश बना देती हैं. ऐसे में जरूरी है कि घर से नेगेटिव एनर्जी दूर हो और सकारात्मकता का वास हो. लेकिन इसके लिए कुछ उपाय भी करने जरूरी होते हैं. जिनके बारे में वास्तु शास्त्र(Vastu Shastra) में बताया गया है. वास्तु शास्त्र में शामिल इन वास्तु टिप्स(Vastu Tips) को अपनाकर घर से निराशा को बाहर कर केवल खुशहाली ही खुशहाली लाई जा सकती है. तो चलिए बताते हैं कि आपको इसके लिए क्या उपाय करने होंगे. सिंक में कभी न छोड़ें गंदे बर्तनकुछ घरों में रात के बर्तन बिना धोए ही लोग सो जाते हैं और वास्तु शास्त्र में इसे बड़े वास्तु दोष का कारण माना गया है. ऐसे में जरूरी है कि रात को सिंक में झूठे और गंदे बर्तन न छोड़े जाएं.More Related News