
Vastu Tips:आज ही घर से बाहर करें बंद ताले और घड़ियां, तरक्की में अटकाती हैं रोढ़े
Zee News
घर में रखी कुछ चीजें वास्तु दोष का कारण बनती हैं और तरक्की में बाधा डालती हैं. इन चीजों को तुरंत घर से बाहर करना चाहिए.
नई दिल्ली: नौकरी-व्यवसाय में तरक्की (Progress), धन-संपत्ति, सेहत, सुख-शांति जैसे तमाम पहलुओं का संबंध घर के वास्तु (Vastu) से भी जुड़ा होता है. घर में रखी चीजें जहां विभिन्न मामलों में शुभ साबित होती हैं, वहीं कुछ चीजें बाधा भी बनती हैं. आज उन चीजों के बारे में जानते हैं जो वास्तु दोष (Vastu Dosh) का कारण बनती हैं और हर काम में रोढ़े अटकाती हैं. देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति- शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं की मूर्ति या चित्र से सकारात्मक ऊर्जा निकालती हैं लेकिन यदि वे खंडित हो जाएं तो उनमें नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है. लिहाजा पुरानी और खंडित मूर्तियों का या तो जमीन में दबा देना चाहिए या जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.More Related News