
Vastu Tips: अगर घर में रख रहे हैं तिजोरी तो वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है धन हानि
ABP News
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज को रखने का सही स्थान और एक सही दिशा होती है. वास्तु शास्त्र घर की नकारात्मक ऊर्जा को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा को विकसित करने में सहायक होता है.
Vastu Tips For Tijori: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार हर चीज को रखने का सही स्थान और एक सही दिशा होती है. वास्तु शास्त्र घर की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Engery) को विकसित करने में सहायक होता है. अगर किसी भी चीज को सही जगह या सही दिशा में नहीं रखा जाता, तो उसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. जो कि व्यक्ति के जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित करती है या फिर तरक्की को रोकती है. वास्तु शास्त्र में तिजोरी (Vastu Shastra For Tijori)को रखने के भी कुछ नियम बताए गए हैं. अगर घर में तिजोरी रखते समय इन निमयों का ध्यान नहीं रखा जाएगा, तो धन हानि निश्चित है. तो आइए जानते हैं तिजोरी रखने से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में...
इस दिशा में रखें तिजोरी (Right Direction For Tijori)