Vastu Shastra: घर के इस हिस्से पर रहता है राहु का प्रभाव, यहां दोष होने पर आती है समस्यायें
ABP News
वास्तु शास्त्र: ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप और क्रूर ग्रह माना गया है. राहु के कारण ही दुर्घटना- घटना होती हैं. ऐसे में इनके प्रभाव को कम करने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताये गए हैं. आइये जानें विस्तार से.
Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, राहु को पाप और क्रूर ग्रह माना जाता है. इनके प्रभाव से व्यक्ति में पागलपन आता है, घर में अशांति हो जाती है, लक्ष्मी घर से पलायन कर जाती है, जिसके चलते घर परिवार कर्ज में डूब जाता है. राहु के कारण ही घटना-दुर्घटना के योग बनते हैं. लाल किताब के अनुसार, घर में शौचालय और सीढियां जैसे कुछ ऐसे स्थान ऐसे होते हैं, जहां राहु का प्रभाव होता है. इन स्थानों पर अगर गंदगी होती है तो राहु नाराज होते हैं. इससे घर में कई अशुभ फल मिलते हैं. आइये जानें राहु से संबंधित कुछ खास बातें.More Related News