Vastu Shastra: घर की इस दिशा में रखें सुराही, दूर होगी पैसे की तंगी और परिवार की अनबन
ABP News
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में मिट्टी से बने घड़े और सुराही को घर में रखने की सही दिशा और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया है.
Vastu Shastra: हर व्यक्ति के लिए घर बनवाना सबसे बड़ा और परम सुखदाई कार्य होता है. हर मनुष्य अपने घर को वास्तु के अनुसार बनाना और सजाना चाहता है. वास्तु शास्त्र का हिंदू मान्यता में बहुत अधिक महत्व है. लोग अपने घर में वास्तु के अनुसार तमाम तरह के परिवर्तन करते रते हैं. चीजें सुव्यवस्थित हों और उचित स्थान पर राखी हों. इसके लिए भी वास्तु शास्त्र की जानकारी होना बहुत आवश्यक है.
गर्मी के दिनों में लोग अपने घर में मिट्टी के बने हुए बर्तन घड़े या सुराही में पानी भर कर रखते हैं. वे पानी से भरे बर्तन को किस जगह पर और कहां रखें जिससे उस घर में सुख शांति और समृद्धि का वास हो. यह जानने के लिए वास्तु शास्त्र का ज्ञान होना अति आवश्यक है. आइये जानें इस विषय पर वास्तुशास्त्र के एक्पर्ट की क्या राय है?