![Vastu Dosh Upay: घर में मौजूद वास्तु दोषों का दूर करने का ये है सरल उपाय, नहीं करानी पड़ेगी घर में तोड़फोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/e3d6c8d165a54a77bef3b51f0040ad37_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vastu Dosh Upay: घर में मौजूद वास्तु दोषों का दूर करने का ये है सरल उपाय, नहीं करानी पड़ेगी घर में तोड़फोड़
ABP News
Remove Vastu Dosh: वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में वास्तु दोष का होना परिवार के सदस्यों की प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है. साथ ही, घर में निगेटिव एनर्जी भी लाता है.
Remove Vastu Dosh: वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में वास्तु दोष का होना परिवार के सदस्यों की प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है. साथ ही घर में निगेटिव एनर्जी भी लाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. अगर घर में वास्तु दोष होता है तो न तो घर में लोग तरक्की कर पाते हैं और न ही उन्हें पर्याप्त पैसा मिल पाता है. वहीं, इसका प्रभाव परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर देखने को भी मिलता है.
अगर देखा जाए, तो हर तरफ से व्यक्ति को नुकसान का सामना करना पड़ता है. आज हम वास्तु शास्त्र के कुछ उपायों के बारे में जानेंगे, जिन्हें अपनाने से घर में न तो किसी प्रकार की तोड़-फोड़ की जरूरत होती है और न ही किसी तरह के पैसे खर्च करने पड़ते हैं. सिर्फ इन उपायों को अपनाकर ही घर के वास्तुदोषों को दूर किया जा सकता है.