![Vastu : घर की इन जगहों का भूलकर भी न करें अनादर, होगा नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/4b50a9862c02d34a5bb89cf50ef6b138_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vastu : घर की इन जगहों का भूलकर भी न करें अनादर, होगा नुकसान
ABP News
घर के अंदर कई ऐसी जगहें होती हैं जहां शुभ, लक्ष्मी, शांति और देवों का वास होता है. ऐसी जगहों पर वास्तु विज्ञान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
Vastu : हर चीज की अपनी ऊर्जा होती है जो हम पर सकारात्मक या नकारात्मक तरीके से असर डालती है. वास्तु में हर चीज की अपनी दिशा और उसका काम करने का एक तरीका होता है, जिसका पालन नहीं करने पर वास्तु दोष नुकसान पहुंचा सकता है. घर की तिजोरी : वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में जहां कहीं भी रुपए पैसे रखे जाते हैं, तिजोरी या गहने होते हैं वहां साफ सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यहां भूलकर भी जूते चप्पल पहन कर नहीं जाएं. इनका गंदे हाथों से स्पर्श भी प्रतिबंधित है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. इसके कारण घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.More Related News