![Varun Gandhi on Farm Laws: वरुण गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 'MSP पर कानून बने, गृह मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/02d2993ec635bef75b258c477d39214e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Varun Gandhi on Farm Laws: वरुण गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 'MSP पर कानून बने, गृह मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें'
ABP News
Varun Gandhi on Farm Laws: पीएम मोदी को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने मांग की है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग और अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए.
Varun Gandhi on Farm Laws: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों की वापस के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वरुण गांधी ने पत्र में मांग की है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग और अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए. साथ ही वरुण गांधी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की भी मांग की है. कल राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी.
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘’मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग और अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर ससम्मान घर लौट जाएं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम इस विषय में मेरा पत्र.’’