Varun Gandhi का बड़ा बयान- किसानों का दूंगा साथ, अन्याय के खिलाफ हमेशा उठाता हूं आवाज
ABP News
Varun Gandhi in Pilibhit: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि वो किसानों के साथ दिल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी के साथ अन्याय होते नहीं देख सकते.
Varun Gandhi on Farmers: बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे. यहां उन्होंने बड़ेपुरा गुरुद्वारा पहुंच कर सिख किसानों के साथ माथा टेका. इस दौरान वरुण गांधी ने कहा कि वो हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जब भी किसी के साथ अन्याय होते देखा है तो हमेशा आवाज उठाई है मैंने ये कभई नहीं देखा कि इसका मुझ पर क्या असर पड़ेगा.
अन्ना हजारे के आंदोलन को किया यादवरुण गांधी ने मुंडिलया गौसू सहित कई गांव में ग्रामीणों को संबोधित भी किया. वरुण गांधी ने इस दौरान अन्ना हजारे के आंदोलन को भी याद किया. उन्होंने कहा कि देश के 543 लोकसभा सांसदों में से मैं अकेला ही व्यक्ति था. मैं आंदोलन में जाकर उनके साथ बैठ गया और उनका साथ दिया. ऐसे ही मैं किसानों का पूरी तरीके से साथ दूंगा. अन्ना हजारे के आंदोलन में भी मैंने यह नहीं पूछा कि मेरा दल उनके साथ है कि नहीं, लेकिन मेरा दिल उनके साथ है.