
Varun Dhawan के घर आया नया मेहमान, पूरा दिन उसी को खिलाने में रहते हैं बिजी
ABP News
Varun Dhawan New Family Member: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के घर नया मेहमान आया है जिसकी फोटो वरुण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
Varun Dhawan New Family Member: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हाथ मिलाते हुए एक प्यारा सा बुमेरांग साझा किया था. उनके बुमेरांग ने ये साबित कर दिया कि वो कुत्तों से बहुत प्यार करते हैं. 'बदलापुर' के एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा बुमेरांग पोस्ट किया जहां वो अपने चार पैर वाले दोस्त के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के घर नया मेहमान आया है जिसकी फोटो वरुण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. A post shared by VarunDhawan (@varundvn)More Related News