![Varanasi Prabudh Sammelan: सीएम योगी बोले- सनातन धर्म का केंद्र रही है काशी, सबको होती है गर्व की अनुभूति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/1c7d844edb3543a7fef1fa4f7da5c5af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Varanasi Prabudh Sammelan: सीएम योगी बोले- सनातन धर्म का केंद्र रही है काशी, सबको होती है गर्व की अनुभूति
ABP News
BJP Prabudh Sammelan: वाराणसी (Varanasi) में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि वो काशी की धरती को नमन करते हैं. काशी प्राचीन काल से ही हिंदू सनातन धर्म का केंद्र रही है.
Varanasi BJP Prabudh Sammelan: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को देखते हुए बीजेपी ने आज से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (Prabudh Sammelan) की शुरुआत की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने वाराणसी (Varanasi) में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा कि वो काशी की धरती को नमन करते हैं. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि शिक्षक दिवस को हम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) के स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं. काशी की धरती से भी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का संबंध रहा है. काशी पर हर व्यक्ति गौरव की अनुभूति करता हैप्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि काशी प्राचीन काल से ही हिंदू सनातन धर्म का केंद्र रही है. आज काशी पर हर व्यक्ति गौरव की अनुभूति करता है. अपनी परंपरा, संस्कृति और विरासत पर गर्व होना सौभाग्य की बात है. सीएम योगी ने काशी के उदाहरण को हमने प्रदेश के अन्य स्थानों पर उतारने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि देश में 1947 से सरकारें चली आ रही हैं. लेकिन, सरकार के विकास का विजन तय नहीं हो पाता था, अपने एक संकीर्ण एजेंडे के साथ सरकारें आती-जाती थी.More Related News