Varanasi News: ओमप्रकाश राजभर बोले: बीजेपी करा सकती है मेरी हत्या, झूठे मुकदमों में फंसाने की कर रही कोशिश
ABP News
Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने जिन्ना की बढ़ाई करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने जिन्ना की बढ़ाई करते हुए कहा कि देश की आजादी में उनका बड़ा योगदान है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मेरी हत्या करा सकते हैं.
दरअसल, वाराणसी में भागीदारी संकल्प मोर्चा के सहयोगी दल भागीदारी पार्टी पी की तरफ से आयोजित महापंचायत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिन्ना की बढ़ाई करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. राजभर ने कहा कि देश की आजादी में जिन्ना का बड़ा योगदान है. राजभर कि बात पर फिर से प्रश्न पूछने पर तिलमिलाते और बेहद आक्रोशित अंदाज में राजभर ने कहा कि, "आरएसएस और बीजेपी वालों ने देश का बंटवारा करवाया है. बीजेपी में सब अनपढ़ जाहिल गवार हैं." राजभर ने मंच से भाषण में बीजेपी पर अपनी हत्या कराने का बड़ा आरोप भी लगाया, राजभर ने मंच से बेहद विवादित बयान भी दिया.