Varanasi Maha Panchayat: 'रेप प्रदेश' बना उत्तर प्रदेश, बीजेपी सांसदों के खिलाफ सबसे ज्यादा केस- कांग्रेस
ABP News
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सपा और कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यूपी अब रेप प्रदेश के नाम से जाना जाता है.
Congress attack on BJP: वाराणसी महापंचायत (Varanasi Maha Panchayat) के दौरान बीजेपी, सपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली. यूपी में अपराध के मुद्दे पर तीनों नेताओं ने एक दूसरे पर हमला बोला. कार्य़क्रम में शामिल बीजेपी नेता वीना चौबे ने कहा कि पीएम मोदी के मन में आधी आबादी के लिए चिंतन रहता है. मुख्यमंत्री योगी जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए तमाम काम किए हैं. उन्हीं काम को लेकर हम आगे जाएंगे. इसके जवाब में कांग्रेस नेता रोशनी कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी गंगा जमुनी तहजीब, हर धर्म और शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात करती हैं. बीजेपी की तरह जुमलेबाजी कांग्रेस का काम नहीं है. कांग्रेस शासित राज्यों में जनता खुशी से रह रही है. "रेप प्रदेश बना यूपी प्रदेश"कांग्रेस ने आगे कहा कि यूपी को आज रेप प्रदेश के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में रात 9 बजे एक बच्ची का रेप हो जाता है और उसके दरिदों को कोई सजा नहीं मिलती. उल्टा पुलिस प्रशासन केस को रफा दफा कर देता है. बीजेपी के किसी भी नेता ने आवाज नहीं उठाई.More Related News