Varanasi Maha Panchayat: राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी बोले, 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम 70 फीसदी पूरा'
ABP News
Varanasi Maha Panchayat: यूपी के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने एबीपी गंगा के मंच से कहा कि, काशी के विकास में पीएम मोदी का बड़ा योगदान है. अब यहां के घाट और गलियों की तस्वीर बदल चुकी है.
UP Minister NeelKanth Tiwari on Varanasi Mahapanchayat: एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम वाराणसी महापंचायत में उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने काशी में बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी की वजह से काशी कॉरिडोर (Kashi Corridor) परियोजना में देरी हुई. लेकिन अब काम तेज गति से हो रहा है. उन्होंने बताया कि, करीब 70 फीसदी काम हो चुका है. यूपी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी (NeelKanth Tiwari) ने काशी के घाट और गलियां साफ व स्वच्छ हो गये हैं. बदल रही है काशीMore Related News