![Varanasi Maha Panchayat: ओवैसी पर अनुप्रिया पटेल का तंज, कहा- 'चुनाव आने पर अचानक मैदान में कूद जाते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/565bb6347b0dad7e47a18de49994da11_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Varanasi Maha Panchayat: ओवैसी पर अनुप्रिया पटेल का तंज, कहा- 'चुनाव आने पर अचानक मैदान में कूद जाते हैं'
ABP News
Varanasi Maha Panchayat: अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, ओवैसी किसी भी राज्य में चुनाव आने पर अचानक से मैदान में कूद जाते हैं.
Anupriya Patel in Varanasi Maha panchayat: एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम वाराणसी महापंचायत(Varanasi Maha Panchayat) में अपना दल (एस) की अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने यूपी से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपना राय खुलकर रखी. उन्होंने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि,असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) किसी भी राज्य में चुनाव आने पर अचानक मैदान में कूद जाते हैं. अगर उन्हें गंभीरता से यूपी में आना है, तो जमीन पर आकर लोगों के मुद्दों को समझाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि, प्रियंका गांधी का यूपी की राजनीति में स्वागत है. कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी कमजोर है, ऐसे में पार्टी को दोबारा खड़ा करने की जरूरत है. 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना कैसे पूरा होगाMore Related News