
Varanasi Maha Panchayat: ओपी राजभर ने दिया संजय निषाद को साथ आने का न्योता, कही ये बात
ABP News
Varanasi Maha Panchayat: पूर्वांचल के कई दिग्गजों का जमावड़ा एबीपी गंगा पर लगने जा रहा है. एबीपी गंगा पर अभी देखिए 'वाराणसी महापंचायत'.
एबीपी गंगा पर वाराणसी महापंचायत का आगाज हो गया है. महा पंचायत में पूर्वांचल के कई दिग्गद जुटेंगे. महा पंचायत में बात होगी पूर्वांचल के विकास की. साथ ही बात होगी यहां की संस्कृति की. दिग्गज बताएंगे कि किस तरह से पूर्वांचल में विकास कार्य हो रहे हैं. साथ ही उनका क्या प्लान है. तो देखते रहिए वाराणसी महापंचायत सिर्फ आपके पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा पर. कौन-कौन दिग्गज होंगे शामिल?More Related News