
Varanasi Maha Pamchayat: ओपी राजभर पर बरसे बीजेपी नेता अनिल राजभर, कहा- चुनाव के बाद कहीं नजर नहीं आएगी सुभासपा
ABP News
Varanasi Maha panchayat: यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने ओपी राजभर पर जमकर हमले किये. उन्होंने एबीपी गंगा के मंच से कहा कि, वे रोज अपने सिद्धांतों से पलट जाते हैं.
Anil Rajbhar target OP Rajbhar: एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम वाराणसी महापंचायत (Varanasi Maha panchayat) में यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ओपी राजभर कोई आधार नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव के बाद सुभसपा कहीं की नहीं रह जाएगी. सपा, महान दल और विपक्ष की चुनौती पर उन्होंने खुल कर अपनी बात कही. ओपी राजभर पर बरसे अनिल राजभरMore Related News