Varalakshmi Vratam: सावन का आखिरी शुक्रवार आज, गरीबी और दरिद्रता करनी है दूर तो जरूर करें ये 3 उपाय
ABP News
Varalakshmi Vratam: हर साल सावन के आखिरी शुक्रवार को वर लक्ष्मी व्रत रखकर मां लक्ष्मी की पूजा करना अति उत्तम होता है. इस बार व्रत लक्ष्मी का व्रत 20 अगस्त को को है.
Varalakshmi Vratam: हर साल श्रावण मास के आखिरी शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत रखा जाता है. इस बार व्रत लक्ष्मी व्रत आज यानी 20 अगस्त को है. व्रत रखकर मां वरलक्ष्मी की पूजा करने से अष्टलक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि इन शुक्रवार के दिन ये तीन उपाय करने से घर पर कभी आर्थिक संकट नहीं आता. महालक्ष्मी गायत्री मंत्र का जाप करेंMore Related News