Vandevi Mandir: वनदेवी मंदिर में मां को फल-फूल नहीं बल्कि पत्थर चढ़ाए जाते हैं, होती है सभी मनोकामना पूरी, जानें
ABP News
Vandevi Temple: भारत में बहुत से ऐसे मंदिर हैं, जो अपनी प्राचीन मान्यताओं के चलते प्रसिद्ध हैं. हर मंदिर की विचित्र मान्यता है. किसी भी मंदिर में देवताओं को फल, फूल और अन्य सामान अर्पित किया जाता है.
Vandevi Temple: भारत में बहुत से ऐसे मंदिर हैं, जो अपनी प्राचीन मान्यताओं के चलते प्रसिद्ध हैं. हर मंदिर को लेकर एक विचित्र मान्यता है. किसी भी हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन के समय उन्हें फल, फूल और अन्य सामान अर्पित किया जाता है. वहीं, कहीं मीठे का भोग लगाया जाता है. हालांकि, कुछ ऐसे मंदिर भी जग प्रसिद्ध हैं, जहां अजीबो-गरीब चीजों को अर्पित किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां पर देवी को ककंड पत्थर आदि अर्पित किए जाते हैं. अगर नहीं, तो आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जहां पर देवी को कंकड़-पत्थर अर्पित करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस मंदिर का नाम है वनदेवी मंदिर.
वनदेवी मंदिर कहां स्थित है