
Vamika First Birthday: बेटी के जन्म के बाद Virat-Anushka ने किया था ये वादा, पूरा साल बखूबी निभाया
ABP News
Happy Birthday Vamika: बॉलीवुड के क्यूट कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन इनकी जिंदगी में बेटी वामिका ने कदम रखा था. आज इनकी नन्ही परी को एक साल हो गए हैं.
Anushka-Virat Daughter Birthday: बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. साल 2021 की 11 जनवरी की तारीख को यह दोनों बेटी वामिका के पैरेंट्स बने थे, जिसके बाद दोनों अक्सर नई-नई फोटोज के साथ फैंस का दिल जीतते हैं. आज इनकी नन्ही परी को दुनिया में आए एक साल हो गया है. जाहिर सी बात है, कपल के लिए आज का दिन बेहद खास होगा.
बता दें कि बेटी के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने (Anushka Virat) एक स्टेटमेंट जारी किया था. उन्होंने फैंस से वादा किया था कि वह अपने पेरेंटहूड जर्नी से जुड़ी हर अपडेट देंगे. वैसे देखा जाए तो कपल ने वामिका से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट शेयर कर रखी है. फिर चाहे वामिका के जन्म के बाद इनकी पहली फैमिली पिक्चर हो या जन्म के 6 महीने पूरे होने की खुशी में सेलिब्रेशन.