Valley of Flowers: विश्व धरोहर फूलों की घाटी में पर्यटकों के पहुंचने का नया रिकॉर्ड, 10 हजार सैलानी कर चुके हैं दीदार
ABP News
कोरोना काल में एक महीने की देरी से खुलने वाली Valley of Flowers में पर्यटकों की संख्या दस हजार तक पहुंच चुकी है. ये एक नया रिकॉर्ड है. वहीं, 31 अक्टूबर तक फूलों की घाटी अभी खुली रहेगी.
Record Tourist Reached in Valley of Flowers: विश्व धरोहर फूलों की घाटी में अब तक 10 हजार पर्यटक (10 thousand Tourist) घाटी का दीदार कर चुके हैं. वहीं, अब तक 18 लाख रुपये की आय घाटी से वन विभाग (Forest Department) को हो गई है. बता दें कि, कोरोना के कारण जहां एक महीने देर में इस बार फूलों की घाटी पर्यटक के लिए खोली गई थी. लेकिन पर्यटकों के फूलों की घाटी पहुंचने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. वह भी तब जब कोरोना का दौर चल रहा था. ऐसे में कोरोना काल में महज 2 महीने अगस्त तक ही घाटी में रिकॉर्ड तोड़ कमाई और पर्यटकों के पहुंचने का रिकॉर्ड बना है, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है. इस बार 10000 पर्यटकों के पहुंचने के साथ ही यहां नया रिकॉर्ड कायम हो चुका है. वहीं, घाटी से वन विभाग को अब तक 18 लाख से अधिक की अनुमानित आय हो चुकी है और अभी भी लगातार रोजाना 60 से 70 पर्यटक यहां घाटी का दीदार करने पहुंच रहे हैं.
दो महीने में ही बना रिकॉर्ड