Valentine's Day 2022: रिलेशन में नहीं हैं, तो सिंगल लोगों के लिए वैलेंटाइन डे मनाने के 7 मजेदार तरीके
NDTV India
Valentine's Day 2022: क्या आप सिंगल हैं या वैलेंटाइन डे के दौरान ब्रेकअप से गुजर रहे हैं? चिंता न करें, क्योंकि यहां आठ मजेदार तरीके हैं जिनसे आप प्यार के दिनों को गुजार सकते हैं.
Valentine's Day 2022: हम सभी जानते हैं कि वेलेंटाइन डे लोगों के जीवन में किसी खास के लिए खुशी और सच्ची थैंकफुलनेस से भरा एक प्यार भरा मौका हो सकता है. बहरहाल, फरवरी आते ही आप जहां भी जाएं वैलेंटाइन्स डे से जुड़ी सजावटों की झड़ी लग जाती है. वहीं कुछ सिंगल लोगों के लिए वैलेंटाइन डे एक कष्टप्रद और गैरजरूरी उत्सव बन जाता है. खासकर सिंगल्स के लिए और जो हाल ही में ब्रेकअप से गुजर रहे हैं, लेकिन इससे पहले कि आप इस त्योहार के लिए अपनी झुंझलाहट या नफरत को दूर करने के लिए पहुंचें, हम यहां आपको बता रहे हैं कि ऐसा होना जरूरी नहीं है. आप अभी भी 14 फरवरी को अपने लिए एक बेहतरीन डे प्लान बना सकते हैं. सिर्फ इसलिए कि वैलेंटाइन डे को कपल्स के दिन के रूप में प्रचारित किया जाता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसके बजाय आत्म-प्रेम का जश्न मनाकर प्यार के इस त्योहार को नहीं मना सकते. यहां कुछ तरीके हैं जिन्हें आप इस दिन को उसी जोश के साथ मना सकते हैं.