Valentine Day 2022: डिनर पार्टी के लिए होना है तैयार तो इस तरह करें मेकअप, आप दिखेंगी सबसे खूबसूरत
ABP News
Valentine Day Makeup Tips: वैलेंनटाइन डे पर अगर आप पार्टी या डिनर पर जाने का प्लान कर रही हैं, तो मेकअप करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें. इससे आपके लुक में चारचांद लग जाएंगे.
Valentine Day Special: प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे सबसे खास दिन होता है. इस दिन अगर आप अपने लव्ड वन के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो पूरी तैयारी कर लें. अपने आउटफिट से लेकर फुटवेयर और हेयरस्टाइल तक हर चीज को एकदम अलग और स्पेशल बनाने की कोशिश करें. आपके लुक को और ज्यादा खास बना देता है मेकअप, इसलिए मेकअप करने का स्टाइल भी ड्रेस के मुताबिक चुनें. आपका मेकअप ट्रेंडी होना चाहिए. आइए जानते हैं पार्टी में जाने के लिए आपको कैसे और किस तरह का मेकअप करना चाहिए.
1- फाउंडेशन- आपकी स्किन को ग्लॉसी और स्मूद लुक देने के लिए फाउंडेशन सबसे जरूरी है. आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुनना चाहिए. आजकल लिक्विड फाउंडेशन का चलन है. इसे लगाने से स्किन टोन इवन लगती है. अगर आपकी त्वचा रुखी है, तो मॉयस्चराइजर रिच फाउंडेशन लगाएं.