![Valentine वीक में रणबीर और दीपिका का ये वीडिया खूब हो रहा है वायरल, शादी के लिए ऐसे किया था प्रपोज़!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/7ca9a0fc27efa63838e3898e3aae0cc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Valentine वीक में रणबीर और दीपिका का ये वीडिया खूब हो रहा है वायरल, शादी के लिए ऐसे किया था प्रपोज़!
ABP News
Ranbir Kapoor Deepika Padukone Love Story : फिल्मी गलियारों में मुहब्ब्त की कई ऐसी दास्तानें हैं जो भले ही मुकम्मल ना हुई हों, लेकिन उनका जिक्र अक्सर किया जाता है.
Ranbir Kapoor Proposes Deepika Padukone : फिल्मी गलियारों में मुहब्ब्त की कई ऐसी दास्तानें हैं जो भले ही मुकम्मल ना हुई हों, लेकिन उनका जिक्र अक्सर किया जाता है. ऐसी ही कुछ दास्तानों में से एक लव स्टोरी है दीपिक पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की. रणवीर सिंह से शादी करने से पहले दीपिका, रणबीर कपूर के इश्क में पागल थीं. लेकिन एक्ट्रेस के झटका तब लगा जब रणबीर ने दीपिक को धोखा दिया और वो कटरीना कैफ के साथ इंगेज हो गए जो आज विक्की कौशल की पत्नी हैं.
रणबीर और दीपिका अब भले की असल जिंदगी में साथ ना हों, लेकिन पर्दे पर उन्हें साथ देखना फैंस को आज भी पसंद है. दीपिका और रणबीर की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. दोनों 'बचना है हसीनों', 'ये जवानी है दिवानी' और 'तमाशा' में साथ नज़र आए थे, हालांकि 'तमाशा' दीपिका और रणबीर की आखिरी फिल्म थी क्योंकि इसके कुछ टाइम बाद दोनों की राहें जुदा हो गई थीं.