Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ मामले में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की बैठक, मृतकों के परिजनों को 5 लाख और मुआवज़ा देने का एलान
ABP News
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर प्रशासन की सहायता से हवाई और सड़क मार्ग के ज़रिए रविवार को पहचान के बाद 10 लोगों के शव उनके घर भेज दिए गए और बाकी दो शव सोमवार को भेज दिए जाएंगे.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ( LG Manoj Sinha) ने रविवार को वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ (Vaishno Devi Stampede) में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 5 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि की घोषणा की. ये राशि उस 10 लाख रुपये के अनुदान के अतिरिक्त होगी, जिसका एलान पहले ही किया गया है.
मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें शनिवार को हुई घटना के कारणों की जांच जल्द पूरी करने की मांग की. घटना में 2 महिलाओं समेत 12 लोगों की जान गई और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों में नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.