Vaishakh Amavasya: कल बनेगा भौमावस्या और मंगलवार का संयोग, ऐसे मिलेगी मंगल व पितृदोष से मुक्ति
ABP News
Bhaumavasya Amavasya 2021: वैशाख अमावस्या को भौमावस्या भी कहते है. कल यानी 11 मई को मंगलवार और वैशाख अमावस्या का संयोग बन रहा है. इस दिन पितरों के लिए किए गए श्राद्ध और पूजा से सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
Vaishakh Amavasya 2021: ज्योतिष के अनुसार कल यानी 11 मई दिन मंगलवार को वैशाख मास की अमावस्या है. इसे भौमवती अमावस्या भी कहते हैं. ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार को जब सूर्य और चंद्रमा एक ही राशि में या एक-दूसरे के पास वाली राशि में होते हैं तो भौमावस्या का योग बनता है. इस बार यह संयोग वैशाख अमावस्या यानी 11 मई को बन रहा है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा एक ही नक्षत्र -भरणी नक्षत्र में एक साथ रहेंगें. भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र है. इस दिन पितरों को किये गए श्राद्ध और पूजा से सुख-समृद्धि बढ़ेगी. ज्योतिषाचार्यों की ऐसी मान्यता है कि मंगलवार को पड़ने वाली अमावस्या पर पितरों की विशेष पूजा की जाए, तो पितरों की कृपा से परिवार के सभी रोग, दोष और शोक खत्म हो जाते हैं. इस दिन मंगल का व्रत और पूजा करने से मंगल दोष भी ख़त्म हो जाता है.More Related News