
Vaginal Itching अक्सर अनकंफर्टेबल महसूस कराती है, तो इन Home Remedies को अपनाएं और जल्द पाएं निजात
NDTV India
Home Remedies For Vaginal Itching: महिलाओं के वजाइनल पोर्शन में ईचिंग के कई कारण हो सकते हैं. साफ-सफाई में कमी, ड्राईनेस या किसी एक्सटर्नल इंफेक्शन की वजह से भी ऐसा हो सकता है. यहां कुछ घरेलू उपाय बताएं जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है.
How To Get Rid Of Vaginal Itching: महिलाओं के वेजाइनल पोर्शन में खुजली या जलन का मतलब है कोई इंफेक्शन होना. आमतौर पर यीस्ट के संक्रमण से खुजली या जलन की तकलीफ हो सकती हैं. 25 से 35 साल की उम्र के बीच ये इंफेक्शन सबसे ज्यादा हो सकता है. वेजाइना में खुजली के और भी कई कारण हैं. योनि का सूखापन या फिर किसी खराब रेजर का उपयोग करने से भी जलन या खुजली हो सकती है. साफ सफाई में कमी रहने पर भी महिलाओं या लड़कियों को इस मुश्किल से गुजरना पड़ सकता है. कभी-कभी किसी केमिकल के उपयोग से भी इस परेशानी से जूझने की नौबत आ सकती है. चलिए जानते हैं किन घरेलू उपायों की मदद से इस इंफेक्शन से निपटा जा सकता है.