
Vaccine In Pregnancy: पांच महीनों की प्रेग्नेंट चारू असोपा ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, सुष्मिता सेन की भाभी का ये अंदाज वायरल
ABP News
अभिनेत्री चारू असोपा ने पांच महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना की पहली वैक्सीन लगवा ली है. चारू ने तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है.
Charu Asopa Vaccine: टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं. इसी प्रेग्नेंसी पीरियड के बीच चारू असोपा ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. हालांकि प्रेग्नेंट महिला को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए या नहीं इसे लेकर तमाम डाउट मौजूद हैं लेकिन चारू ने इन सबसे परे वैक्सीन लगवाने का फैसला किया. चारू के इस फैसले से तमाम गर्भवती महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी. हाल ही में चारू असोपाने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने वैक्सीनेशन की जानकारी दी है. पांच महीनों की प्रेग्नेंट चारू आसोपा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होने लिखा, 'मैंने पहला शॉट ले लिया है.' चारू की ये तस्वीर वैक्सीनेशन सेंटर फोटोओप की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि चारू लूज शर्ट में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.More Related News