
Vaccine for Omicron: लोगों को जल्द मिलेगी ओमिक्रोन से बचाव के लिए वैक्सीन, ऑक्सफोर्ड के साथ टीका तैयार कर रही है एस्ट्राजेनेका
ABP News
Vaccine for Omicron: एस्ट्राजेनेका ने कहा- हमने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ओमिक्रोन वैरिएंट वैक्सीन बनाने के लिए प्रारंभिक कदम उठाए हैं और आंकड़े जारी होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी.
Vaccine for Omicron: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वेरिएंट को लेकर अब दुनियाभर के देशों में दहशत का माहौल है. इस बीच एक अच्छी खबर आई है. दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड (AstraZeneca-Oxford) के साथ मिलकर ओमिक्रोन से बचाव वाला टीका तैयार कर रही है. AstraZeneca ने कहा कि वह ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए एक वैक्सीन तैयार कर रही है.
एस्ट्राजेनेका कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हमने जरूरत पड़ने पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ओमिक्रोन वैरिएंट वैक्सीन बनाने के लिए प्रारंभिक कदम उठाए हैं और आंकड़े जारी होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी. वहीं, ऑक्सफोर्ड में एक शोध समूह के नेता सैंडी डगलस ने कहा है कि एडेनोवायरस-आधारित टीकों का (ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाई गई वैक्सीन) किसी भी नए वैरिएंट का ज्यादा तेजी से जवाब देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.