
Vaccination Record: कोरोना वैक्सीन देने में अमेरिका से आगे निकला भारत, विश्व में पहले नंबर पर पहुंचा
ABP News
भारत ने कोरोना वैक्सीन देने के मामले में दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है. कोविड-19 वैक्सीन की कुल खुराकों के मामले में भारत अब अमेरिका से भी आगे है. भारत में जनवरी, 2021 में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम की शुरुआत हुई थी.
भारत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. भारत में जनवरी, 2021 में कोरोना वैक्सीन देने की मुहिम की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से अबतक 32 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इस मामले में भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और ब्रिटेन (UK) को पीछे छोड़ दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेटा जारी कर इस बात की जानकारी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के अनुसार, भारत में अब तक लोगों को वैक्सीन की 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 डोज दी गई है. जबकि, अमेरिका में वैक्सीन की 32 करोड़ 33 लाख से ज्यादा डोज दी गई है. वहीं, ब्रिटेन में अब तक 7 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.More Related News