Vaccination In Israel: इजरायल ने टीका न लगवाने वाले शिक्षकों के पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया, स्कूलों में एंट्री पर रोक
ABP News
Vaccination In Israel: शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के तहत इन शर्तों को पूरा नहीं करने वाले स्कूलों और किंडरगार्टन के शिक्षकों को अनुपस्थिति के दिनों का भुगतान नहीं किया जाएगा.
Vaccination In Israel: इजरायल में जिन शिक्षकों को कोविड-19 का टीका नहीं लगाया गया है, उनके स्कूलों में प्रवेश पर तब तक प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, जब तक कि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के तहत, जो शिक्षक ग्रीन पास प्रस्तुत नहीं करते हैं, जो कि कोविड-19 टीकाकरण या बीमारी से उबरने का प्रमाण है. उन्हें 84 घंटे पहले तक किए गए रैपिड एंटीजन परीक्षण को प्रस्तुत करना आवश्यक है.
यह प्रतिबंध देश में उच्च कोविड-19 मामलों को कम करने के लिए इजरायल सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. मंत्रालय के निर्देश के तहत इन शर्तों को पूरा नहीं करने वाले स्कूलों और किंडरगार्टन के शिक्षकों को अनुपस्थिति के दिनों का भुगतान नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें जूम के माध्यम से पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी.