
Vaccination For Children: भारत में कब तक बच्चों के लिए आएगी कोरोना की वैक्सीन | जानें सरकार का जवाब?
ABP News
Vaccination For Children: सरकार के मुताबिक, दो हफ्तों में जायडस कैडिला की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की इजाजत मिल सकती है. इसका 12 से 18 साल तक के बच्चों पर ट्रायल हुआ है.
Vaccination For Children: भारत में कब तक आएगी बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाह रहा है. सरकार के मुताबिक, दो हफ्तों में जायडस कैडिला (Zydus Cadilla) की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की अनुमति मिल सकती है, जिसका 12 से 18 साल तक के बच्चों पर ट्रायल हुआ है. वहीं भारत बायोटेक का 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. इसके अलावा नोवावैक्स को भी बच्चों के ट्रायल की अनुमति मिल गई. वहीं बायो ई ने भी ट्रायल की अनुमति मांगी है. नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ पॉल के मुताबिक जल्द बच्चों की कोरोना वैक्सीन आ सकती है. अगले एक दो हफ्ते में इसकी संभावना है. दरअसल जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जिसका 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर ट्रायल हुआ है उसे डीसीजीआई से अनुमति मिलने की उम्मीद है.More Related News