
Vaccination For Children: दो हफ्तों में आएगी 12 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीन, 67 फीसदी तक कारगर
ABP News
जायडस कैडिला ने दावा किया है कि उनकी कंपनी वैक्सीन 66.60 फीसदी असरदार है. तीन डोज वाले इस वैक्सीन को 4-4 हफ्तों के अंतराल पर दी जा सकती है. वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर स्टोर किया जा सकता है.
Vaccination For Children: भारत में दो हफ्तों के भीतर जायडस कैडिला की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है. ये वैक्सीन 12 से 18 साल के बच्चों के लिए 67 फीसदी तक कारगर है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर ट्रायल हुआ है, अब जल्द ही डीसीजीआई से अनुमति मिलने की उम्मीद है. ये जानकारी नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ पॉल ने दी है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जाइकोव डी (Zycov D) का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है. कैडिला ने कोरोना की वैक्सीन के लिए सीडीएससीओ यानी सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाईजेशन के पास इमरजेंसी यूज़ इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. कंपनी ने करीब 28 हजार लोगों पर ट्रायल पूरा करने के बाद इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन यानी आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन दिया है जिस पर सीडीएससीओ की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी में डेटा एनालिसिस हो रहा है. कंपनी की तरफ से वैक्सीन ट्रायल का सारा डेटा दे दिया गया है.More Related News